Duration 10:6

पशुओं में होने वाले एसिडोसिस (Acidosis) ,Food Poisoning रोग के लक्षण, बचाव,इलाज व सावधानियां

175 976 watched
0
4.6 K
Published 6 Oct 2019

Acidosis,Food poison Treatment पशुओं में होने वाले acidosis रोग की इंट्रोडक्शन यह है कि समस्त एनीमल की रोमन की पीएच 6 पॉइंट 2 से लेकर के 6. 8 तक होती है यदि रोमन की PH सामान्य से कम हो जाती है तो इसे एसिडोसिस कहते हैं गंभीरता इस बात पर निर्भर करती है कि पशु की पीएच कितनी नीचे चली गई है अब इसके कारण यह है कि शरीर में CO2 की मात्रा बढ़ जाने से अधिक मात्रा में Carbohydrates खाने पर जैसे चासनी रसगुल्ले गेहूं का आटा थानस रोटी पूरी गेहूं की खिचड़ी दलिया राबड़ी गेहूं की आदि से होता है इसमें पशु के लक्षण यही कि इसमें पशु खाना-पीना यू जुगाली करना बंद कर देता है कभी-कभी आफरा भी आ जाता है रुम्मन की पीएच कम हो जाती है डायरिया भी हो सकता है यदि लक्षण दिखाई दे तो आपके पशु के अंदर एसिडोसिस रोग है यदि आपको मेरी वीडियो अच्छी लगी है तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें और दोस्तों के साथ शेयर करें थैंक्स #Acidosis#Food#Poisoning#

Category

Show more

Comments - 225